विधायक रघुबीर तेवतिया और डीसी ने किया पृथला क्षेत्र के गांवों का दौरा
डीसी ने स्थानीय विधायक रघुबीर तेवतिया के साथ किये दौरे
उन्होंने पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया को भी अपने साथ लेकर पृथला-दूधौला रोड, दूधौला से नंगला भीकू, नंगला भीकू से भुर्जा तथा नया-गांव के सड़क मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों की बदहाल स्थित को लेकर डीसी ने मौके पर ही अधिकारियों को जलभराव की समस्या को दूर करने और जोहड़ से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उनके साथ इस दौरान पलवल की एसडीएम ज्योति, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
विधायक रघुबीर तेवतिया की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिये थे निर्देश
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने परिवेदना समिति की बैठक में पृथला क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर दिए निरीक्षण के निर्देश के बाद संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर पृथला क्षेत्र का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्देश पृथला विधायक तेवतिया की मांग पर दिए थे। उपायुक्त ने पृथला क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि नालों की सफाई करवाएं और गंदे पानी की निकासी का उचित समाधान करें, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र में जिन सड़कों पर पेचवर्क की आवश्यकता है उन्हें जल्द दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा जिन सड़कों को नया बनाया जाना है उनके टेंडर अलॉट करवाकर जल्द बनवाया जाए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पृथला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान भुर्जा गांव में जोहड़ का भी निरीक्षण किया।
हर स्तर पर उठाता रहूंगा आवाज : विधायक रघुबीर तेवतिया
विधायक ने कहा कि वह झूठ और जुमलों की राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि यह मेरी आवाज नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र के सभी 104 गावों की जनता की आवाज है। पृथला क्षेत्र का समानता के साथ समुचित व सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है।
पृथला के विकास अनदेखी हुई तो अफसरों को विधानसभा बुला लूंगा : रघुबीर तेवतिया