Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक रघुबीर तेवतिया और डीसी ने किया पृथला क्षेत्र के गांवों का दौरा

पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया द्वारा जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री आरती राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में विकास की अनदेखी को लेकर उठाई गई बुलंद आवाज का आज साफ असर देखने को मिला।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ट विधायक रघुबीर तेवतिया के साथ पृथला क्षेत्र के गावों का मौके का निरीक्षण करते हुए। साथ हैं एसडीएम ज्योति व अन्य अधिकारी।-हप्र
Advertisement
पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया द्वारा जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री आरती राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में विकास की अनदेखी को लेकर उठाई गई बुलंद आवाज का आज साफ असर देखने को मिला। जिला के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ट ने जिला प्रशसनिक अधिकारियों के अमले के साथ आज पृथला क्षेत्र में जलभराव संभावित जगहों, जल निकासी व अवैध कब्जा हटवाने के साथ-साथ सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई गावों में मौके का गंभीरता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने स्थानीय विधायक रघुबीर तेवतिया के साथ किये दौरे

उन्होंने पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया को भी अपने साथ लेकर पृथला-दूधौला रोड, दूधौला से नंगला भीकू, नंगला भीकू से भुर्जा तथा नया-गांव के सड़क मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों की बदहाल स्थित को लेकर डीसी ने मौके पर ही अधिकारियों को जलभराव की समस्या को दूर करने और जोहड़ से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उनके साथ इस दौरान पलवल की एसडीएम ज्योति, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

विधायक रघुबीर तेवतिया की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिये थे निर्देश

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने परिवेदना समिति की बैठक में पृथला क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर दिए निरीक्षण के निर्देश के बाद संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर पृथला क्षेत्र का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्देश पृथला विधायक तेवतिया की मांग पर दिए थे। उपायुक्त ने पृथला क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि नालों की सफाई करवाएं और गंदे पानी की निकासी का उचित समाधान करें, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र में जिन सड़कों पर पेचवर्क की आवश्यकता है उन्हें जल्द दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा जिन सड़कों को नया बनाया जाना है उनके टेंडर अलॉट करवाकर जल्द बनवाया जाए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पृथला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान भुर्जा गांव में जोहड़ का भी निरीक्षण किया।

हर स्तर पर उठाता रहूंगा आवाज : विधायक रघुबीर तेवतिया

विधायक ने कहा कि वह झूठ और जुमलों की राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि यह मेरी आवाज नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र के सभी 104 गावों की जनता की आवाज है। पृथला क्षेत्र का समानता के साथ समुचित व सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है।

पृथला के विकास अनदेखी हुई तो अफसरों को विधानसभा बुला लूंगा : रघुबीर तेवतिया

Advertisement
×