पानी की कमी के मुद्दे पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने लिया संज्ञान
विधायक ने कहा है कि हुड्डा सेक्टर- 01में पेयजल की कमी एक गंभीर विषय है और ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पानी की समुचित व्यवस्था होने तक अस्थाई तौर पर टैंकरों से लोगों के घरों में पानी पहुंचाएं। इसके लिए चाहे कितने भी टैंकर रोजाना लगें।
इसके अलावा, विधायक ने कहा है कि सेक्टर - 1 में दो नए बोरवेल लगाए जाएंगे, जिससे पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार हरियाणा के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने को प्रतिबद्ध है। लोगों को कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी । वे खुद इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में है। आने वाले गर्मी के सीजन को देखते हुए विधायक ओमप्रकाश यादव ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उचित पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।