विधायक ओमप्रकाश यादव ने हंसराज यादव के निधन पर जताया शोक
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज अपने मंत्री कार्यकाल के पर्सनल सेक्रेटरी रहे रणवीर यादव के पिता हंसराज यादव के निधन पर उनके पैतृक गांव बलाहा कला पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि स्व. हंसराज यादव मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, जो हमेशा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। उन्होंने दहेज प्रथा, नशा और अन्य कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवनभर काम किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाने में भी अग्रणी रहे।
हरियाणा की बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भी दूरभाष पर रणवीर यादव को सांत्वना देते हुए परमात्मा से परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि बलाहा कला निवासी हंसराज यादव का बीते वीरवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे अपने पीछे दो पुत्र रणवीर और कुलदीप सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
इस मौके पर उनके भाई सूरत सिंह, मास्टर रामावतार यादव, युवा भाजपा नेता पवन यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।