मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक मुकेश शर्मा ने किया साउथ सिटी वन में स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास

MLA Mukesh Sharma laid the foundation stone of the Smart Road Project in South City One
Advertisement

गुरुग्राम, 22 जून ( हप्र) : आज विधायक मुकेश शर्मा ने साउथ सिटी वन में लगभग ₹7.50 करोड़ की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ-साथ आमजन के लिए सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार लाएगा।

सड़क आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस : विधायक मुकेश शर्मा

इस स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेंट्रल एवेन्यू रोड को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स, फुटपाथ, साइनेज और सीसीटीवी कैमरे जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। यह सड़क केवल यातायात सुविधा नहीं बढ़ाएगी, बल्कि साउथ सिटी वन को एक स्मार्ट और सुरक्षित क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करेगी।

Advertisement

विश्वस्तरीय इंप्रस्ट्रक्चर देना संकल्प : विधायक मुकेश शर्मा

इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, गुरुग्राम के नागरिकों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर देना हमारा संकल्प है। यह स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि हर नागरिक को बेहतर सड़कें, सुरक्षित वातावरण और सुविधाजनक जीवनशैली मिले। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी की दिशा में अग्रसर करने के लिए अनेक योजनाओं पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी।

लोगों ने जताया विधायक का आभार

स्थानीय नागरिकों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक मुकेश शर्मा का आभार प्रकट किया। साउथ सिटी वन में यह पहल केवल एक सड़क परियोजना नहीं, बल्कि शहर को सुरक्षित, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के संकल्प का हिस्सा है। गुरुग्राम की यह नई तस्वीर आने वाले समय में और अधिक सशक्त और सुव्यवस्थित होगी - ऐसा विश्वास सभी नागरिकों ने इस अवसर पर जताया।

शिलान्यास समारोह में गुरुग्राम की महापौर राज रानी मल्होत्रा, पार्षद आरती अनिल यादव, सतीश सरपंच कन्हैई, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुनील मित्तल, नगर निगम गुरुग्राम के वरिष्ठ अधिकारीगण, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

प्रतिबंधित आयुद्ध डिपो क्षेत्र में लोगों की समस्याएं रक्षा मंत्री के समझ रखी – मुकेश शर्मा

Advertisement
Tags :
मुकेश शर्माविधायक मुकेश शर्मासाउथ सिटी वनस्मार्ट रोड प्रोजेक्ट