मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मुकेश शर्मा ने पार्क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया

गुरुग्राम में विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड-28 स्थित शिव नगर कॉलोनी में पार्क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने राम नगर स्थित पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के...
गुरुग्राम में रविवार को विधायक मुकेश शर्मा वार्ड 28 में पार्क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए। - हप्र
Advertisement
गुरुग्राम में विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड-28 स्थित शिव नगर कॉलोनी में पार्क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने राम नगर स्थित पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक का स्वागत किया।नवीनीकरण के अंतर्गत पार्कों में हरियाली, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि ये पार्क न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएँगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने आगे कहा - स्वच्छ, स्वस्थ और हरित गुरुग्राम हमारा संकल्प है। इस दिशा में उठाया गया हर कदम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गुरुग्रामविधायक मुकेश शर्मा
Show comments