मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मूलचंद शर्मा ने मोहना रोड एलिवेटेड पुल पर गार्डर रखने के कार्य का शुभारंभ किया

बल्लभगढ़ में  मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के कार्य में आज एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत हुई। पुल पर गार्डर रखने के कार्य का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।...
विधायक पं. मूलचंद शर्मा मोहना रोड एलिवेटेड पुल पर गार्डर रखने के शुभारंभ अवसर पर इंजीनियरिंग टीम और स्थानीय नागरिकों के साथ।-निस
Advertisement

बल्लभगढ़ में  मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के कार्य में आज एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत हुई। पुल पर गार्डर रखने के कार्य का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।

इस अवसर पर रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी तथा शहर बल्लभगढ़ के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि मोहना रोड पर बन रहा यह एलिवेटेड पुल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो आने वाले कुछ महीनों में पूरा होकर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल के बनने से शहर में यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी और जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना भी अधिक सुगम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पुल से न केवल सेक्टरवासियों को मेट्रो स्टेशन और बस अड्डे तक पहुंचने में सुविधा होगी, बल्कि आसपास के लगभग 85 गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही मोहना रोड मार्केट के व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ होगा।

श्री शर्मा ने पुल निर्माण में जुटे इंजीनियरों और कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं तथा निर्देश दिए कि कार्य को उच्च गुणवत्ता और तेज गति से पूरा किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, नॉमिनेटेड पार्षद योगेश शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मोहन, अमित सिंगला, शिव प्रसाद गौड़, राहुल गोयल, एसडीओ रविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
नॉमिनेटेड पार्षद योगेश शर्मापारस जैनप्रदीप गुप्ताबल्लभगढ़भाजपा नेता टिपरचंद शर्माविधायक मूलचंद शर्मा
Show comments