समालखा में विधायक मनमोहन भडाना करेंगे ध्वजारोहण
समालखा की नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे स्कूली बच्चों की फुलड्रैस रिहर्सल कराई गई। समालखा के विधायक मनमोहन भडाना स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस के लिए नई अनाज मंडी में फाइनल रिहर्सल की शुरुआत सुबह 9 ध्वजारोहण करके की गई। तत्पश्चात डीएसपी नरेंद्र कादियान द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान हरियाणा पुलिस की टुकड़ी के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने भी मार्चपास्ट करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में मार्च पास्ट व परेड में 10 स्कूलों की टीमें, योगा एक्सरसाइज इवेंट के लिए तीन टीमें, स्वागत गीत के लिए एक टीम व 10 स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी वेशभूषा में स्कूली छात्राओं ने रिकॉर्डिंग गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर एसडीएम ने पूरी रिहर्सल का अवलोकन किया।