बिजली आपूर्ति का हाल जानने आधी रात को कॉलोनियों में पहुंचे विधायक निखिल मदान
सोनीपत, 13 जून (हप्र) : बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना पर विधायक निखिल मदान आधी रात 2 बजे लाइन पार के गुड मंडी, विशाल नगर और विकास नगर ककरोई रोड पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुरानी कचहरी ट्रांसफार्मर पर अपने सामने फ्यूज लगवा और अन्य खामियां दूर करके क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को चालू करवाया।
विधायक निखिल मदान ने की जेई से बात
उन्होंने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) अंग्रेज सिंह को आदेश दिए कि दो दिन के अंदर रत्न पान वाली गली और सिटी थाने के पास वाली गली की केबल बदलकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
विधायक ने कहा कि वो पूर्व की भांति बिजली विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर शहर का दौरा करेंगे ताकि लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए और भीषण गर्मी के इस मौसम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही रोहतक रोड पर पुरानी कचहरी में खाली पड़ी जमीन पर पॉवर हाउस बनाने के कार्य को भी जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर पूरे शहर में बिजली आपूर्ति को बेहतर किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के अग्रसेन मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी, मुकेश मित्तल, निपुण जैन, प्रदीप डागर, नरेश शर्मा, पवन, राहुल शर्मा, निखिल दहिया, गौरव कौशिक, कुलदीप वत्स, शुभम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।