सोनीपत, 19 मई (हप्र) : विधायक निखिल मदान ने पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर हनुमंत सांगवान के साथ शहर के मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आरओबी का निरीक्षण कर चौड़ाई बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी। चीफ इंजीनियर ने कहा कि अगर दुकानदारों का सहयोग मिले तो आरओबी की चौड़ाई को बढ़ाया जा सकता है।बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में विधायक मदान द्वारा सोनीपत में मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने और डबल लेन करने संबंधी प्रश्न विधानसभा के पटल पर रखा गया था। सदन में जवाब देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने चीफ इंजीनियर की अगुवाई में एक टीम गठित करके मौका देखने की बात कही थी। उसी संदर्भ में सोमवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अपनी टीम के साथ सोनीपत पहुंचे थे।आरओबी की चौड़ाई एक मात्र विकल्पविधायक ने कहा कि आरओबी के एक तरफ नगर निगम के स्वामित्व की कुछ दुकानें हैं बाकी निजी दुकानें हैं। इन दुकानों के स्थानांतरण किए जाने का भी एक विकल्प है। अभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति बनाने के लिए कुछ समय मांगा है। उन्होंने नगर निगम को राजस्व विभाग की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ आरओबी के दोनों तरफ की जमीन की पैमाईश करने के दिशा निर्देश दिए हैं ताकि जितनी जमीन भी विभाग की निकलती है, उसको आरओबी के डबल लेन करने के उपयोग में लाया जा सके। यह कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा।इसके साथ ही रेलवे विभाग से चर्चा करके एक अंडरपास बनाने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही है ताकि लाइन पार क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम हो सके।आरओबी को चौड़ा करने की संभावनाएं हैं मौजूद : चीफ इंजीनियरपीडब्ल्यूडी के चीफ हनुमंत सांगवान ने बताया कि मौका देखने के बाद कई विकल्प ढूंढे जा रहे हैं जिससे लोगों की वर्षों पुरानी समस्या को दूर किया जा सके। आरओबी के साथ रेलवे विभाग की भी जमीन लगती है, उसे सर्विस रोड बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। साथ ही दुकानों को स्थानांतरित करके आरओबी को डबल लेन करने के विकल्प पर भी काम किया जा रहा है। इसमें स्थानीय दुकानदारों का सहयोग और सर्वसम्मति जरूरी है।ट्रिपल इंजन सरकार में मूलभूत सुविधाएं हुई बेहतर : निखिल मदान