मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के वार्ड-15 में 1.21 करोड़ के कार्यों का विधायक मदान और मेयर ने किया शुभारंभ

विधायक मदान व मेयर जैन विकास कार्यों का किया शुभारंभ
सोनीपत के वार्ड-15 में विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement
सोनीपत में  विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन और पार्षद अतुल जैन के साथ मिलकर वार्ड-15 में करीब 1.21 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम जा चुका है, अब विकास तेजी से विकास कार्य कराएं जाएंगे।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड-15 में इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के अंदर सड़क के साथ-साथ कच्चे पड़े क्षेत्र को इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाकर पक्का किया जाएगा। साथ ही मायापुरी कॉलोनी में डी-प्लान के तहत विधायक निधि से 12 लाख की लागत से गली नंबर 4 में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

Advertisement

मेयर जैन ने बताया कि वार्ड-15 में लंबित कार्यों को प्राथकिता के आधार पर शुरू कराया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम खत्म हो चुका है, अब टूटी हुई सभी सडक़ों और गलियों का निर्माण शुरू किया जाएगा ।

इस अवसर पर पार्षद नवीन तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.ओम प्रकाश आत्रेय, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी, धीरेंद्र शांडिल्य, नरेश वर्मा, नीरज आत्रेय, सुभाष पालीवाल, मनोज गुप्ता, सुनीता लोहचब, पवन तनेजा आदि भी मौजूद रहे।

सोनीपत निगम में हंगामा, धरनारत कर्मियों और अधिकारियों में भिड़ंत

 

Advertisement
Tags :
इंटरलॉकिंग टाइल्सडॉ.ओम प्रकाश आत्रेयधीरेंद्र शांडिल्यपार्षद अतुल जैनमंडल अध्यक्ष नीरज सोनीमनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगीमेयर राजीव जैनविधायक निखिल मदानसोनीपतसोनीपत के मेयर राजीव जैनसोनीपत विधायक निखिल मदान
Show comments