ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MLA Krishna Gehlawat-ग्रामीणों ने की घोषणाएं पूरी करने की मांग

MLA Krishna Gehlawat visited village Nahari and Malikpur
सोनीपत के गांव नाहरी में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक कृष्णा गहलावत का अभिनंदन करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र) : विधायक कृष्णा गहलावत (MLA Krishna Gehlawat) ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नाहरी व मलिकपुर में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबित सभी विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

MLA Krishna Gehlawat को सौंपा मांगपत्र

नाहरी गांव के ग्रामीणों ने विधायक कृष्णा गहलावत से पूर्व  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( Manohar Lal Khattar ) की ओर से की गई घोषणाओं को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने कृष्णा गहलावत को अपना मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि 18 अगस्त 2021 के गांव नाहरी में टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजेता पहलवान रवि दहिया के स्वागत के दौरान कई घोषणा की गई थी। लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक यह घोषणा फाइलों में दबी हुई हैं। लोगों का कहना था कि इन मांगों को सरकार के संज्ञान में लाया जाये।

Advertisement

मनोहर लाल ने की थी ये घोषणाएं

घोषणाओं में गांव में कुश्ती के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण, दादा शंभू तालाब, अमृत सरोवर के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है। उनकी मांग है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए।

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोकने के लिए दागे आंसू गैस के गोले

MLA Krishna Gehlawat ने दिया भरोसा

ग्रामीणों की मांगों को सुनने के बाद विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों से बात कर मांगों का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान नाहरी गांव में जसपाल खेवड़ा, वेदपाल शास्त्री, गांव की सरपंच वर्षा रानी व पूजा रानी मौजूद रहे। मांगपत्र सौंपने वालों में पदम सिंह दहिया, सुकेश देवी, कुलदीप ठेकेदार, नवाब, पवन नाहरी, महेश, आशीष मास्टर, प्रीतम भी शामिल थे।

बल्लभगढ़ को दी 2 करोड़ से ज़्यादा की सौग़ात

इस मौके पर  मुकेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, राहुल दहिया, पूर्व सरपंच महेश पंडित, बिजली निगम के उपमंडल अभियंता सतीश गोयत, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र आर्य व शिवरत्न भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
krishna gehlawatMLA Krishna Gehlawatविधायक कृष्णा गहलावत