मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक कश्यप ने किया क्षेत्रीय युवा उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण

मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में 13 अक्तूबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप ने तैयारियों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर का...
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्रीय युवा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेते विधायक रामकुमार कश्यप।-निस
Advertisement
मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में 13 अक्तूबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप ने तैयारियों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर का दौरा कर विभिन्न मंचों, सजावट, मंच व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक महोदय ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बागी के मार्गदर्शन में चल रही व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में प्रतिभा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों और छात्र स्वयंसेवकों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय युवा उत्सव में 92 कॉलेजों के प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक, संगीत, नृत्य एवं नाट्य विधाओं में भाग लेंगे। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति की संयोजक डॉ. मीरा कश्यप, अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments