विधायक कबीरपंथी ने गौशाला को दिया 80 लाख का चेक
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने तरावड़ी स्थित शांतिवन गोपाल गौशाला के लिए सरकार की ओर से लगभग 80 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि गौशाला में व्यवस्थाओं के विस्तार और गौ-सेवा के विकास पर खर्च की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान राकेश गर्ग के नेतृत्व में शहर के उद्योगपति, गणमान्य लोग और गौभक्त मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन रणजीत भारद्वाज ने किया। विधायक कबीरपंथी ने कहा कि गौ-सेवा भारतीय संस्कृति और आस्था का अभिन्न हिस्सा है।
तरावड़ी की शांतिवन गोपाल गौशाला के लिए सरकार की ओर से यह 80 लाख रुपये का सहयोग केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और विश्वास को मज़बूती देने का प्रयास है। मेरा मानना है कि समाज में गौ-सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।
इस खास अवसर पर स्वामी अद्वैत स्वरूप जी महाराज भी पहुंचे। शहर के उद्योगपत्ति रमेश गुप्ता, नाथीराम गुप्ता, साधुराम सिंगला, कृष्णचंद सिंगला, अनिल गुप्ता, राजीव नारंग, राकेश गर्ग, मुकेश गर्ग, विनित बंसल, रविंद्र सिंगला, नपा चेयरमैन विरेंद्र बंसल, सरपंच प्रतिनिधि पवन राजा, नीलोखेड़ी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिद्धपुर, तरावड़ी मंडल अध्यक्ष शिवम बसंल, योगेश मिड्डा, पार्षद भारत भारद्वाज, रामनिवास सिंगला, रामसिंह चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने विधायक भगवानदास कबीरपंथी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से गौवंश की देखभाल और सेवा को नई दिशा मिलेगी।
शांतिवन गोपाल गौशाला तरावड़ी के प्रधान राकेश गर्ग ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि अब गौशाला में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधान राकेश गर्ग के नेतृत्व में शहर के उद्योगपतियों, गणमान्य लोगों और गौभक्तों ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और गौभक्तों ने भी विधायक भगवानदास कबीरपंथी के प्रति आभार जताते हुए इसे तरावड़ी शहर के लिए महत्वपूर्ण पहल करार दिया।