विधायक जांबा ने पुंडरीक तीर्थ पर चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा की अगुवाई में सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन पुंडरीक तीर्थ परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सुबह से विधायक सतपाल जांबा के साथ बड़ी संख्या में लोग झाड़ू, फावड़ा और कचरा एकत्र करने के अन्य संसाधनों के साथ पहुंचे। तीर्थ स्थल की सफाई, कचरा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण के कार्यों को सभी ने मिल-जुलकर किया। सतपाल जांबा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मात्र एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह एक जन-आंदोलन बन चुका है, जिसकी सफलता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि जब तक हम स्वच्छता को अपने जीवन की आदत नहीं बनाएंगे, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है। पुंडरीक तीर्थ जैसे पवित्र स्थलों की स्वच्छता केवल पर्यावरणीय दायित्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का संरक्षण भी है। इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि साफ-सफाई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।