चाय पर चर्चा के दौरान लोगों की समस्याएं सुलझा रहे विधायक जगमोहन
गली, सड़क व पेंशन की समस्याएं रहीं प्रमुख, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश
चाय पर चर्चा के 29वें संस्करण में रविवार को विधायक जगमोहन आनंद करनाल के नेहरू प्लेस में पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने समस्याओं को सुना और तत्काल इनके निवारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बुढ़ापा पेंशन को लेकर एक महिला ने अपनी शिकायत रखी। संबंधित अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश विधायक जगमोहन आनंद ने दिए। कुछ कॉलोनीवासी अप्रूव्ड कॉलोनी करवाने की मांग को लेकर विधायक से मिले। साथ ही कुछ ने कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग रखी।
विधायक जगमोहन आनंद ने तत्काल इस संबंध में निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही करनाल मंडी के प्रधान सुरेंद्र त्यागी भी विधायक से मिले। विधायक ने राइस मिलर से जुड़ी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम का मकसद यही है कि जिस भी आमजन की कोई समस्या है तो वह यहां आए और तत्काल समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करने के लिए 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में आमजन हिस्सा लें और राष्ट्रीय एकता के इस आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल में लगातार नए-नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल में जब भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आते हैं, कोई न कोई विकास कार्य की सौगात देकर जाते हैं।

