मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक जगमोहन ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

विधायक जगमोहन आनंद का चाय पर चर्चा कार्यक्रम जारी है। रविवार को नेहरू प्लेस में चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने वहां पहुंचे आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों पर फोन पर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी...
करनाल में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक जगमोहन आंनद। -हप्र
Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद का चाय पर चर्चा कार्यक्रम जारी है। रविवार को नेहरू प्लेस में चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने वहां पहुंचे आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों पर फोन पर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के कार्यों को लेकर कतई लापरवाही न बरतें, प्राथमिकता के आधार पर काम हों। एक शिकायत सेक्टर-13 एक्टेंशन के लोगों ने बिजली कट को लेकर की। इसके उपरांत उन्होंने संबंधित बिजली विभाग के एसडीओ को फोन करके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लाइन बदली जानी है, उसे कॉमर्शियल लाइन के साथ लें न कि रेजिडेंशन के साथ। इसके उपरांत पेशन को लेकर कुछ लोगों ने अपनी शिकायत विधायक जगमोहन के समक्ष रखी। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। कुछ कॉलोनिवासियों ने सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए उन्हें कहा। उन्होंने लिखित शिकायत उन्हें देने और इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ पीपीपी आईडी को लेकर भी कुछ शिकायतें आई। इन शिकायतों के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल विधानसभा में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर दिन किसी न किसी विकास परियोजना की सौगात मिल रही है।

Advertisement
Advertisement