विधायक जगमोहन आनंद ने गांव कलामपुरा में सुनी जनता की समस्याएं
करनाल, 17 मई (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शनिवार को गांव कलामपुरा में जन समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का समाधान करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके विचारों को सुनने के लिए भी पहुंचे और गांव की बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए।
गांववासियों ने बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को विधायक जगमोहन आनंद के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के एसई को इन समस्याओं का तत्काल निपटारा करवाने के लिए सोमवार को दो अधिकारियों की गांव में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने जीएम रोडवेज को भी गांव में आने वाली बस को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीएम रोडवेज सुनिश्चित करें कि गांव में प्रतिदिन बस पहुंचे। शनिवार को गांव कलामपुरा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शामिल हुए। इस अवसर पर गांव काछवा के सरपंच दीपक कुमार, बिट्टू, जोगिंद्र सिंह, बंसी लाल, राजबीर खोखर, मेहर सिंह, रणजीत सिंह, देवेंद्र गुर्जर पुण्डरक व बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।