विधायक जगमोहन आनंद ने सुनी जनता की समस्याएं, किया समाधान
करनाल, 30 अप्रैल (हप्र) करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को सेक्टर-13 स्थित कैंप कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कैंप कार्यालय पर मौजूद आमजन की समस्याओं को एक-एक करके सुना व मौके पर ही समस्याओं...
Advertisement
करनाल, 30 अप्रैल (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को सेक्टर-13 स्थित कैंप कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी।
Advertisement
इस दौरान उन्होंने कैंप कार्यालय पर मौजूद आमजन की समस्याओं को एक-एक करके सुना व मौके पर ही समस्याओं का समाधान करवाया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता की समस्याओं को सुनना व उनका समाधान करना उनका पहला दायित्व है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए, वह लिखित शिकायत लेकर आए। उस शिकायत पर साफ-साफ संबंधित व्यक्ति का पता और उसका मोबाइल नंबर अवश्य हो, ताकि आसानी से संपर्क किया जा सके।
Advertisement
×