विधायक जगमोहन आंनद ने किया 58वीं जिला ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओ.पी. मिगलानी ने विशेष तौर पर शिरकत की। दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन बंसल, मुख्य संरक्षक हरीश मक्कर, एवं मानद महासचिव दीपक पंडित द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
एसोसिएशन की ओर से विधायक जगमोहन आनंद को एक लिखित मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें करनाल में समर्पित बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए सरकारी सहयोग की अपेक्षा की गई। विधायक जगमोहन आनंद ने इस मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए कहा, संस्था के सभी पदाधिकारी स्वयं सक्षम हैं, लेकिन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मांग शीघ्र ही खेल मंत्री के समक्ष रखी जाएगी और जल्द समाधान कराया जाएगा। खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि जगमोहन आनंद ने स्वयं अध्यक्ष रमन बंसल के साथ बैडमिंटन कोर्ट पर रैकेट थामा।