मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक जगमोहन आंनद ने किया 58वीं जिला ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, करनाल द्वारा आयोजित 58वीं जिला करनाल ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ बैडमिंटन हॉल, करनाल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप...
करनाल में शुक्रवार को ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ करते विधायक जगमोहन आंनद। -हप्र
Advertisement
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, करनाल द्वारा आयोजित 58वीं जिला करनाल ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ बैडमिंटन हॉल, करनाल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओ.पी. मिगलानी ने विशेष तौर पर शिरकत की। दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन बंसल, मुख्य संरक्षक हरीश मक्कर, एवं मानद महासचिव दीपक पंडित द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

Advertisement

एसोसिएशन की ओर से विधायक जगमोहन आनंद को एक लिखित मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें करनाल में समर्पित बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए सरकारी सहयोग की अपेक्षा की गई। विधायक जगमोहन आनंद ने इस मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए कहा, संस्था के सभी पदाधिकारी स्वयं सक्षम हैं, लेकिन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मांग शीघ्र ही खेल मंत्री के समक्ष रखी जाएगी और जल्द समाधान कराया जाएगा। खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि जगमोहन आनंद ने स्वयं अध्यक्ष रमन बंसल के साथ बैडमिंटन कोर्ट पर रैकेट थामा।

Advertisement
Show comments