विधायक जगमोहन आनंद ने ग्रामीणों की सुनी शिकायतें
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को विधानसभा के गांव जरीफाबाद और पुंडरक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने गांववासियों के साथ चाय पर चर्चा भी की। विधायक जगमोहन आनंद गांव जरीफाबाद और पुंडरक पहुंचे। गांव जरीफाबाद में सन्नी कश्यप के निवास स्थान और गांव पुंडरक में दर्शन खटाना के निवास स्थान पर पहुंचकर ग्राम वासियों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान अलग-अलग शिकायतों को भी सुना और तत्काल अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। विधायक जगमोहन आनंद ने गांव एवं क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वच्छ पेयजल, युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दों पर मंथन किया। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल विधानसभा में नित नए विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर जरीफाबाद में काछवा के पूर्व सरपंच बिट्टू, रामनगर मंडल के महामंत्री बंसीलाल कलामपुरा, राजीव कश्यप, रविंद्र कश्यप, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच दया सिंह, हरीश कश्यप, सुखदेव आर्य, सलिंद्र पाल आदि मौजूद रहे। वहीं, गांव पुंडरक में पूर्व सरपंच विक्रम कुमार, विनोद कुमार, आजाद सिंह, जसबीर सिंह, संजय प्रधान, मनीश कुमार आदि मौजूद रहे।