विधायक जगमोहन आनंद ने तिरंगा यात्रा को दिखाई झंडी
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कर्ण स्टेडियम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा में बड़ी संख्या में छात्रों और आमजन ने हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लिए लोगों का जोश देखते ही बनता था। पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। यात्रा एनडीआरआई चौक पर संपन्न हुई। शहर के विभिन्न कोनों से बड़ी संख्या में लोग मोटरसाइकिलों व अन्य निजी वाहनों से यात्रा के आरंभ होने से पहले ही स्टेडियम में पहुंच गए। इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना और तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, एसडीएम अनुभव मेहता, सीटीएम मोनिका शर्मा, रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक, तहसीलदार कृष्ण कुमार व अन्य मौजूद रहे।