विधायक ने इन्द्री में धान खरीद का किया शुभारंभ, अधिकारियों को निर्देश जारी
मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन महिन्द्र प्रेमी पंजोखरा को दी बधाई
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बृहस्पतिवार को इन्द्री की अनाज मंडी में धान की खरीद कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मंडी अधिकारियों, आढ़तियों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
विधायक ने इन्द्री मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन महिन्द्र प्रेमी पंजोखरा और कुंजपुरा मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन दीपक सैनी को भी बधाई दी। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि धान की खरीद का कार्य मूल रूप से एक अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन किसानों की सुविधा और मंडियों में फसल की आवक को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर इसे आज से ही शुरू किया गया है।
इससे किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल अच्छी तरह सुखाकर मंडी में लाएं ताकि उन्हें बेचने में कोई दिक्कत न आए। इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों को साफ-सफाई, पीने के पानी और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी गई फसल का उठान समयबद्ध तरीके से किया जाए और इसके लिए पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध हों। कार्यक्रम में एसडीएम अशोक मुंजाल, मार्केट कमेटी सचिव जसबीर, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल, मंडलाध्यक्ष विजय कश्यप, मंडी प्रधान समे सिंह, अनुज गर्ग, सुभाष खेड़ा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।