मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MLA Harvindra Kalyan-घरौंडा में 5 करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास

Three roads will be built in Gharaunda with Rs 5 crores
घरौंडा में सड़कों का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे स्पीकर हरविंद्र कल्याण ।-हप्र
Advertisement

घरौंडा, 12 दिसंबर (निस): विधानसभा स्पीकर एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण (MLA Harvindra Kalyan) ने घरौंडा में करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाले तीन प्रमुख रास्तों का शिलान्यास किया। जिसमें फुरलक रोड से हसनपुर सीमा तक लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए, खूनी पूल में मलिकपुर रोड तक 6 लाख खर्वच होंगे। वहीं श्मशान घाट से डिंगर माजरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे।

इस दौरान ( During This) कल्याण ने कहा कि ऐसे बहुत से विकास कार्य पाइप लाइन में है और काफी कार्यों की प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वीकृत दी हुई। वे विकास कार्य आने वाले समय में शुरू होंगे।

Advertisement

ईवीएम खराब है तो वह हर जगह खराब होनी चाहिए-MLA Harvindra Kalyan

पत्रकारों के सवाल के जवाब में असंध के पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने ईवीएम को क्लीन चिट देकर कांग्रेस के आपसी तालमेल को हार का जिम्मेदार ठहराया है? इस सवाल के जवाब में हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अगर ईवीएम खराब है तो वह हर जगह खराब होनी चाहिए, जहां जीत रहे हैं। वहां भी खराब होनी चाहिए और जहां हार रहे हैं वहां भी खराब होनी चाहिए।

लोकतंत्र के अंदर जब भी चुनावी प्रक्रिया होती है और लोगों का जो मेंडेट होता है, उसको स्वीकार करना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के अंदरूनी विषय पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

दस सालों में हरियाणा के अंदर हुए बड़े बदलाव

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा के अंदर बहुत बड़े बदलाव हुए हैं। चाहे वे पारदर्शिता के नाते हो, चाहे वह व्यवस्थाओं को ठीक करने के नाते हो। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।

MLA Harvindra Kalyan

बृहस्पतिवार को करनाल दौरे के दौरान ( केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एमएसपी को लेकर बात की है, निश्चित रूप से एमएसपी को लेकर बहुत सराहनीय कार्य पिछले दस साल में हुए है, क्योंकि आज हरियाणा के अंदर लगभग सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती है। आने वाले समय में सभी कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण एक बहुत बड़ा विषय

हालांकि ( Although) महिला सशक्तिकरण के सवाल पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, यह एक बहुत बड़ा विषय है,जिस पर काम किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विषय को आगे बढ़ाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान भी पानीपत की धरती से शुरू हुआ और अब सखी बीमा योजना भी पानीपत से ही शुरू हुआ है।

करनाल में एमएचयू के कैंपस का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास

'लखपति दीदी' पर सरकार का फोकस

इसके अतिरिक्त ( Another key point) महिला सशक्तीकरण से जुड़े जितने भी विषय है उनको लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उसके अंदर भी हमारी नारी शक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो, उसको लेकर भी लखपति दीदी की अवधारणा पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। किसी भी समाज को हम तब तक पूर्ण और मजबूत नहीं कह सकते जब तक महिला वर्ग मजबूत न हो। 2047 तक विकसित राष्ट्र की कल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है।

Advertisement
Tags :
BJP HaryanaMLA Harvindra Kalyanविधायक हरविंद्र कल्याणहरविंद्रहरियाणा