विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा की नई अनाज मंडी का दौरा कर जांची व्यवस्थाएं
घरौंडा, 10 अप्रैल (निस)
नई अनाज मंडी का बृहस्पतिवार को विधानसभा स्पीकर एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने दौरा किया। इन्होंने मंडी में पहुंचकर वहां मौजूद व्यापारियों, अधिकारियों और आढ़तियों से बात की और गेहूं की सरकारी खरीद की व्यवस्था, लिफ्टिंग की स्थिति और ट्रांसपोर्ट को लेकर चर्चा की। आढ़तियों ने कहा कि लिफ्टिंग में परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि समय पर गाड़ियां मंडी में पहुंचाई जाएं। हरविंद्र कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। हरविंद्र कल्याण मंडी के अंदर पहुंचे और खुद गेहूं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंडी प्रबंधन से कहा कि हर किसान को समय पर पर्ची मिले और तुलाई का काम पारदर्शिता से हो।
मीडिया से बातचीत में हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत हो चुकी है और मंडी की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए ही वह दौरे पर आए थे। मंडी में कुछ मामूली ईशू सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। लिफ्टिंग को लेकर विभागीय अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार और यमुनानगर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन से केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।