मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास, लंबित योजनाओं पर विधायक ने दिये आयुक्त को निर्देश

अम्बाला शहर, 22 जनवरी (हप्र) शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अम्बाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह हरकत में आ गए। इसी सिलसिले में बुधवार को निर्मल सिंह ने...
अम्बाला शहर में बुधवार को नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता से विकास संबंधी बात करते विधायक निर्मल सिंह। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 22 जनवरी (हप्र)

शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अम्बाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह हरकत में आ गए।

Advertisement

इसी सिलसिले में बुधवार को निर्मल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। कमिश्नर ने भी विधायक निर्मल सिंह को बिना किसी भेदभाव के शहरी विकास को लेकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को सचिन गुप्ता को शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाने की बात कही। निर्मल सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी ये योजनाएं किसी न किसी वजह से बंद पड़ी हैं, हमें राजनीति से ऊपर उठकर इन योजनाओं का पूरा करवाना है ताकि जनता के लिए बनी ये योजनाएं जनता को ही समर्पित की जा सकें। विधायक ने कमिश्नर से कई रिहायशी कॉलोनियों में ठप पड़ी ड्रेनेज व्यवस्था को चालू करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाने के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की ये बुनियादी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए।

Advertisement
Show comments