विधायक फरटिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों के लिए राहत पैकेज मांगा
लोहारू विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई मूसलधार बारिश से खराब फसलों के लिये विधायक ने किसानों के लिये राहत पैकेज मांगा है। हाल ही में मौसम की अनिश्चितता ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। मूंग, ग्वार, बाजरा और कपास जैसी मुख्य फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों की इस त्रासदी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राजबीर फरटिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है।
विधायक फरटिया ने पत्र में कहा है कि इस वर्ष हरियाणा के कई हिस्सों, विशेषकर लोहारू क्षेत्र में, हुई अत्यधिक वर्षा ने किसानों को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है। कई गांवों में किसानों की पूंजी और मेहनत पूरी तरह से डूब गई है।
फसल नुकसान का पोर्टल तुरंत खोला जाए ,फरटिया ने राहत पैकेज मांगा
राजबीर फरटिया ने आग्रह किया है कि सरकार तत्काल फसल नुकसान के लिए पोर्टल शुरू करे, जिससे किसान अपनी बर्बाद फसलों की जानकारी दर्ज कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभावित गांवों में विशेष सर्वे कराने की मांग की, ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
विधायक ने चेतावनी दी कि यदि समय पर राहत नहीं दी गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर किसानों को राहत पैकेज देने और अगली बुवाई के लिए सहयोग सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।