विधायक देवेंद्र हंस ने फिजी वायरस से खराब फसलों के मुआवजे की मांग की
गुहला विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र हंस ने आज विधानसभा सत्र के दौरान गुहला हलके की समस्याओं पर सरकार से जवाब मांगा। विधायक ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अधिसूचना जारी कर पट्टेदार किसानों को जमीन का मालिकाना हक देने की बात कही थी, लेकिन आज तक पूरा नहीं किया। गुहला क्षेत्र में किसानों की धान व गन्ने की फसल को फिजी वायरस से भारी नुकसान हुआ है। सरकार गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई करवाये। विधायक ने कहा कि सीवन व चीका नगरपालिका में सफाई व्यवस्था खस्ताहाल स्थिति में है। सफाई का जिम्मा सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी के पास न तो पर्याप्त संख्या में वाहन हैं और न ही आधुनिक संसाधन और कर्मचारी। सरकार की अनदेखी के चलते हलके के दोनों शहरों के निवासी गंदगी में जीने को मजबूर हैं। विधायक ने सीवन में पिछले 8 वर्षों से अधूरे पड़े सीवरेज प्रोजेक्ट का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि सीवन में सीवरेज डालने के कार्य में बड़ा घोटाला हुआ। उन्होंने मांग की कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करवा दोषी अधिकारियों व ठेकेदार की जिम्मेवारी तय करे और सीवरेज को चालू करवाए। उन्होंने विधानसभा में क्षेत्र के रुके हुए पुल निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने विधानसभा में कैथल से चीका व चीका से पिहोवा रोड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये सड़कें लंबे समय से दयनीय स्थिति में हैं। उन्होंने इन सड़कों को फारेलेन बनाने की मांग रखी। विधायक ने भागल व मैंगड़ा के बीच घग्गर नदी पर वर्षों से अधूरे पड़े पुल का मुद्दा उठाया। इसके अलावा विधायक देवेंद्र हंस ने क्षेत्र की कई समस्याएं विधानसभा पटल पर रखी और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग रखी।