विधायक देवेंद्र अत्री बने कलायत हलके के प्रभारी
प्रदेश की सियासत की अहम सीट माने जाने वाले उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री को भाजपा ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें कलायत विधानसभा हलके का प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा ने प्रदेश की उन 42 सीटों पर नए प्रभारियों की नियुक्ति की है, जहां पार्टी को 2024 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। कलायत भी उन्हीं सीटों में शामिल है। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए वे भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है, मैं इस दायित्व को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का आभार जताया। अत्री ने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और कलायत क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे। इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में भी उत्साह की लहर दौड़ गई। बलवान कापड़ों, सत्यनारायण मखंड, सुरेंद्र खरकभूरा, ओमदत्त शर्मा, साहिल मखंड और नरेश मखंड विधायक अत्री को बधाई दी।