मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक दौलतपुरिया ने सड़कों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बनाई सड़क जो मिट्टी पर ही बिछा दी गई।  -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सीएम नायब सैनी व पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार को शिकायत भेजकर भट्टू खंड के गांवों में बनाई सड़कों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र के साथ विधायक ने फोटो और वीडियो भी भेजे। इनके निर्माण कार्यों को जिला परिषद की ओर से करवाया गया है। विधायक बलवान सिंह ने कहा कि गांव रामसरा से जोगीवाला वाया दैय्यड़ में 2.56 करोड़ और गांव चाहरवाला से महराना वाया दैय्यड़ 2.25 करोड़ रुपये से जिला परिषद द्वारा रोड बनवाई गई हैं। मगर इनमें बेहद निम्न स्तर की सामग्री लगाई गई है। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने आरोप लगाया कि सड़क को बने मात्र 4 दिन हुए हैं। अभी से सड़क टूटनी शुरू हो गई है। इन दोनों सड़कों में गबन किया गया है। इसकी जांच करके जिस फर्म या कंपनी ने इन दोनों सड़कों का निर्माण किया है, उसका टेंडर रद्द करके उस पर जुर्माना लगाया जाए और उन्हें ब्लेकलिस्ट किया जाए।

विधायक ने पत्र में कहा कि डामर बिछाने से पहले रोड़ी बिछाई जाती है, लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना रोड़ी बिछाए सीधे मिट्टी पर ही डामर बिछाई जा रही है। साइड में सड़क के सपोर्ट के लिए ईंटों की दीवार (अजिंग) बनाई जानी थी। वह ठेकेदार द्वारा नहीं बनाई गई। गांव दैय्यड़ में अजिंग के लिए ब्लॉक का इस्तेमाल होना था, वहां ब्लॉक टूटे हुए व पुराने लगाए जा रहे हैं जबकि पेमेंट नई की ली जा रही है। जीएसबी से भर्ती की जानी थी, वह भी नहीं की जा रही। इसके अलावा 7950 मीटर से 8800 मीटर सड़क को 18फीट इंटरलॉक रोड बनना था, जो नहीं बनाया गया। उसकी जगह डामर रोड 12 फीट पाई गई। उसके साथ 7950 से 8800 मीटर पर 9 इंच की रोड़ी से भर्ती की जानी थी और रोड़ी के नीचे 3 इंच की जीएसबी की भर्ती होनी थी, वह भी नहीं की गई। इस बारे में जिला परिषद् चेयरपर्सन सुमन खीचड़ ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला 2 दिन पहले आया था। उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जिला परिषद के एक्सईएन योगेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। मंगलवार को निरीक्षण किया था। कहीं एक्सीडेंटल डैमेज हो सकता है। सपोर्टिंग दीवार में पुरानी इंटरलॉक लगाने पर उन्होंने कहा कि रिप्लेस हो जाएंगे। बाकी कहीं दिक्कत है, तो दुरुस्त करवा देंगे। इसके अलावा सैंपल भेज कर क्वालिटी की जांच करवा देंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news