विधायक ने किया जिप सीईओ की गाड़ी का पीछा, बोले- गांव में बुलाया था, नहीं पहुंचे
सिरसा विधानसभा सीट से कांग्रेस समर्थित विधायक गोकुल सेतिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठे हैं और उनके आगे जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र की गाड़ी चलने का दावा किया गया है। गोकुल वीडियो में कहते हैं कि उन्होंने सीईओ को दफ्तर में रहने के लिए कहा था परंतु वह भाग गया, लेकिन कहां तक भागेगा, मैं उसके पीछे हूं। वीडियो में गोकुल सेतिया कई बार सीईओ की गाड़ी को रुकवाने का इशारा करते दिख रहे हैं, लेकिन ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकता। बता दें कि मंगलवार को विधायक गोकुल सेतिया गांवों के दौरे पर गए थे, जहां दयनीय हालात देखकर उन्होंने सीईओ को मौके पर आने को कहा परंतु सीईओ ने कहा कि वह मीटिंग में हैं। इसके बाद गोकुल ने कहा कि तुम नहीं आते तो मैं आ जाता हूं। इसके बाद जब वह सीईओ के ऑफिस पहुंचे तो सीईओ गाड़ी में बैठकर कहीं चले गए। इसके बाद विधायक ने डीसी कार्यालय में पहुंचकर एडीसी से शिकायत की। वहीं जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि विधायक ने उनसे बदतमीजी से बात की। डबवाली में मैराथन की तैयारियों को लेकर मीटिंग थी, उन्हें वहां जाना था। विधायक ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। रास्ते में एक्सीडेंट हो जाता तो कौन जिम्मेवार होता। आज ही सिरसा के एक अधिकारी की हादसे में मौत हुई है। उन्होंने मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।