Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने किया विभिन्न मार्गों का शिलान्यास, लगाया जनता दरबार

MLA Chandraprakash laid the foundation stone of various roads and held a public darbar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आदमपुर में वाटर वर्क्स व बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण करते विधायक चंद्रप्रकाश।-हप्र
Advertisement
हिसार, 30 मई (हप्र) : विधायक चंद्रप्रकाश (MLA Chandraprakash) ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने चंदननगर व खारिया के रास्तों के निर्माण का विधिवत ढंग से शुभारंभ किया। आदमपुर हलके के गांव चंदन नगर में जिले सिंह के घर से सरोज के घर तक आईपीबी गली के निर्माण पर 24.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और खारिया से पुराने खारिया प्राइमरी स्कूल तक आईपीबी रास्ते के निर्माण पर 24.91 लाख रुपये की लागत आएगी।
Advertisement

MLA Chandraprakash के अलावा ये रहे मौजूद

चंदननगर में आयोजित किए गए शिलान्यास समारोह में चंदननगर के सपरंच वजीर सिंह एवं खारिया में शिलान्यास समारोह के अवसर पर सरपंच बलवान सिंह धायल सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मौजिज ग्रामवासी मौजूद रहे। चंदननगर व खारिया में शिलान्यास समारोह के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक चंद्रप्रकाश का स्वागत किया।

विधायक ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर हलकावासियों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। शेष समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के निवासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए जनप्रतिनिधि बनने का अवसर दिया है।

वे इस विश्वास को कायम रखते हुए हलके के विकास के लिए एवं हलकावासियों की समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते जल्द ही भादरा रोड से लेकर कुटिया मंदिर तक आरसीसी रोड का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

विधायक ने वाटर वर्क्स व बूस्टिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के मॉडल टाउन में स्थित वाटर वक्र्स और शिव कॉलोनी के बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करके मॉडल टाउन के वाटर वर्क्स की खराब मोटर्स को ठीक करवाने या उन्हें बदलने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही शिव कॉलोनी के बूस्टिंग स्टेशन को भी तुरंत प्रभाव से शुरू करने की बात कही।

विधायक चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं

Advertisement
×