Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Janata Darbar in Adampur : विधायक चंद्रप्रकाश ने समाधान दरबार में सुनीं जनसमस्याएं

MLA Chandraprakash addressed public problems in janta Darbar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शनिवार को आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 जनवरी (हप्र) : आदमपुर के मॉडल टाउन में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समस्या समाधान दरबार (Janata Darbar in Adampur)आयोजित करके विधायक चंद्रप्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनीं। समाधान दरबार में काफी संख्या में लोग पहुंचे और विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश से मुलाकात कर उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया।

Advertisement

Janata Darbar in Adampur : विधायक ने मौके का किया निरीक्षण

इस दौरान (During the Visit) चंद्रप्रकाश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निदान के लिए निर्देश भी दिए और कई स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मौके पर निरीक्षण भी किया। इस दौरान सतबीर जिंदल, सुखबीर डूडी, प्रेम, राजकपूर नहरा, रतन मोहब्बतपुर, अमरजीत ज्याणी, कृष्ण छिंपा, सुखा सीसवाल, रामस्वरूप सिंगला व परमजीत मावलीया सहित कई कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि (equally important) विधायक चंद्रप्रकाश समस्याओं की जानकारी के लिए समय-समय पर विभिन्न गावों का दौरा कर रहे हैं और हर शुक्रवार को आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समस्या समाधान दरबार आयोजित किया जा रहा है।

लोगों ने रखी ये समस्याएं

आदमपुर हलकावासियों ने टूटी हुई सड़कों व सीवर व्यवस्था से संबंधित समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए वे पूरी शिद्दत से प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर से जुड़ी विभिन्न समस्याएं उन्होंने बाकायदा शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाई थी और सरकार से अपील की थी कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करके हलकावासियों को राहत प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के समक्ष मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग रखी है। मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Janata Darbar in Adampur: 'जनता के लिये 24 घंटे उपलब्ध'

सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा (eventually) कि वे जनता के हितों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं और कोई भी आदमपुरवासी किसी भी समय मुलाकात करके अपनी समस्याएं साझा कर सकता है। हर समस्या के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा।

हिसार में मुख्य सचिव ने किया गुजविप्रौवि का दौरा

Advertisement
×