विधायक भगवानदास ने विधानसभा में उठाई नीलोखेड़ी हलके की मांगें
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में नीलोखेड़ी विधानसभा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई। उन्होंने सरकार से इन मुद्दों को जल्द हल करने का आग्रह किया। विधायक ने नीलोखेड़ी, तरावड़ी व घरौंडा समेत प्रदेश की नगरपालिकाओं व नगर परिषदों में दुकानदारों के मालिकाना हक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी में 45 दुकानदारों ने बोली पर दुकानें ली थीं। सरकार दुकानदारों को मालिकाना हक दे रही है। इन दुकानदारों ने डीसी के माध्यम से सरकार को आवेदन भेजा है। यह मामला पिछले एक साल से राजस्व विभाग के पास लंबित है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जिन दुकानदारों का 20 साल से पुराना कब्जा है, उन्हें मालिकाना हक दिया जाए।
विधायक कबीरपंथी ने निसिंग की अनाज मंडी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 2014-15 में नई अनाज मंडी बनने के बाद 450 दुकानदारों को प्लॉट दिए गए थे, लेकिन रेट में अंतर के कारण आज तक उनका रेट तय नहीं हो पाया। जिस कारण दुकानदार पैसा जमा नहीं करवा पा रहे। पिछले दिनों दुकानदारों के साथ अधिकारियों ने बैठक में पैसा जमा करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। इसके अतिरिक्त विधायक ने कहा कि 2014-15 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नीलोखेड़ी में 100 बेड के अस्पताल सहित कई विकास कार्यों की घोषणा की थी। इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका था और एक एजेंसी को काम भी दिया गया था, लेकिन वे सभी कार्य लंबित हैं। उन्होंने इन सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।