मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक भड़ाना की मेहनत नहीं लाई रंग, हल्की बरसात से ही समालखा में हो रहा जलभराव

हरियाणा के सबसे धनाढ्य विधायक मनमोहन भड़ाना के अपने विधानसभा क्षेत्र समालखा में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे हल्की सी बारिश में शहर की गलियां व सड़कें ही नहीं, बल्कि जीटी रोड की सर्विस लेन भी पानी में...
समालखा में जीटी रोड की सर्विस लेन पर जलभराव से गुजरते वाहन। -निस
Advertisement

हरियाणा के सबसे धनाढ्य विधायक मनमोहन भड़ाना के अपने विधानसभा क्षेत्र समालखा में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे हल्की सी बारिश में शहर की गलियां व सड़कें ही नहीं, बल्कि जीटी रोड की सर्विस लेन भी पानी में डूब जाती है। बरसात से पहले नालो की सफाई करने के प्रदेश सरकार के आदेश तथा हलका विधायक मनमोहन भड़ाना के लाख कोशिश के बावजूद न तो एनएचएआई और न ही नगर परिषद के अधिकारी शहर में पानी निकासी की व्यवस्था कर पाए। बुधवार को हुई बारिश से एकबार फिर शहर की सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। शहर की सड़कों व सर्विस लेन पर हुए जलभराव ने एनएचएआई और नगर पालिका की पोल खोल दी।

उल्लेखनीय है कि समालखा में पिछले 2 दिनों में जमकर बारिश हुई। बरसात के बाद नेशनल हाईवे और सर्विस लाइन की सड़क पानी में डूब गईं। जलभराव के कारण सर्विस लेन बंद होने से यहा आए दिन हादसे हो रहे है,लेकिन एनएचएआई की नींद नही टूट रही। इसी तरह बरसात के बाद शहर के पुराना थाना रोड, गुलाटी रोड, पुरानी गुड मंडी, वाल्मीकि बस्ती, ब्लूजे रोड समेत अन्य सड़कों व गलियों पर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण घंटों बरसात का पानी खड़ा रहा। जलभराव से नालों से गंदगी निकल कर सड़कों पर बहती नजर आई। जानकारी के अनुसार करीब ढाई साल पहले समालखा के वार्डों में नालियों को बंद कर पानी निकासी के लिए पाइप डाली गई थी। लोगों की लापरवाही के चलते अधिकतर पाइप जाम पड़ी हैं। जिस कारण गलियों में घंटों तक बरसात का पानी जमा रहता है। नगर परिषद सचिव मनीष शर्मा ने दावा किया कि मानसून आने से पहले शहर के नालों की सफाई कराई गई थी। मगर बरसात ज्यादा होने से समस्या उत्पन्न हुई।

Advertisement

Advertisement
Show comments