विधायक भड़ाना ने किया गणपति पूजन
समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि भगवान गणेश के जन्म का उत्सव हमें एकता, सद्भाव और दृढ़ निश्चय का संदेश देता है। हमें भगवान गणेश के गुणों को अपनाना चाहिए और जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। विधायक भड़ाना बीती रात समालखा के मॉडल टाउन स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले विधायक भड़ाना ने मंदिर मे पंडित बाबूराम शर्मा के सानिध्य मे गणपति महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की। रघुनाथ मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रदुमन गुल्यानी, गणेश महोत्सव कमेटी अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, मन्नू छाबड़ा, भाजपा जिला सचिव नरेश बेनीवाल, पार्षद राधेश्याम जिंदल ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर विधायक का सम्मान किया। भजन गायक वरुण चोपड़ा और इश वाधवा का रघुनाथ मंदिर सभा, बजरंग सेवा मंडल, हरमिलाप धर्मार्थ समिति की तरफ से सम्मान किया गया।