रेवाड़ी, 23 मई (हप्र) : जिला के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विधायक अनिल यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत तथा युवा चेतना संगठन द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पांच दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डहीना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष कर्णपाल खोला के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित इस समारोह में गांव के पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने अध्यक्ष की भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दो दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों को अलंकृत किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं : विधायक अनिल यादव
विधायक अनिल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं मंच प्रदान करने के लिए शिक्षकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। विशिष्ट अतिथि कर्णपाल खोला ने सीहा स्कूल की जिला एवं राज्य स्तर पर उपलब्धियों को अन्य स्कूलों के लिए प्रेरक बताया।
पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने शाब्दिक अभिनंदन तथा सरपंच सरिता यादव ने विधायक के समक्ष गांव का मांग पत्र रखा।
विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन, हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन तथा कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भावविभोर कर दिया।
विधायक अनिल यादव के अलावा ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी स्टाफ सदस्यों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सामाजिक प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें पूर्व सरपंच विक्रम पांडेय, सरपंच सरिता यादव, दीपक यादव, नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, नरेश यादव, विकास यादव, कोच होशियार सिंह, कोच संदीप, कवि सैनिक शत्रुघ्न, जितेंद्र कुमार,ज्ञानेश शर्मा, महेंद्र सिंह, बाबूलाल सरपंच मामचंद सरपंच, अशोक सरपंच, संजय कुमार, दिनेश भारद्वाज, अमित कुमार, शालिनी, रिया भारद्वाज, सोनू यादव, पवन कुमार,पूजा तथा हनुमान सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर युवा चेतना संगठन की ओर से शरबत की छबील लगाई गई।
आयोजन समिति की ओर पूर्व जिला पार्षद सुमन यादव, ब्लॉक समिति सदस्य संदीप चौहान, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच राजेश कुमार, मामचंद पंच, रघबीर पंच आदि ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए तथा वेद प्रधान में सभी मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।