मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोपाष्टमी पर विधायक, महापौर ने लिया स्वामी ज्ञानानंद का आशीर्वाद

श्री राधाकृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गौशाला के प्रागंण में श्री महामंडेलश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में गौमाता के बारे में विस्तार...
करनाल में गोपाष्टमी पर्व पर बृहस्पतिवार को स्वामी ज्ञानानंद से आशीर्वाद लेते विधायक जगमोहन आंनद व महापौर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र
Advertisement

श्री राधाकृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गौशाला के प्रागंण में श्री महामंडेलश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में गौमाता के बारे में विस्तार से बताया और गौमाता की पूजा का महत्व बताया। गायों को चारा खिलाकर एवं गुड़ खिलकर उनकी पूजा भी की। इस मौके पर श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा एवं संचालक ने गौशाला की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संचालक शशि पाल मेहता ने मंच के माध्यम से आये हुए सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं व सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद भी किया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, संचालक पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, मुख्य संरक्षक अजीत सिंह चावला चेयरमैन, महेश भाटिया, वाइस चेयरमैन सुनील चावला, चीफ डायरेक्टर विनीत भाटिया, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद खेतरपाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,सचिव विपिन शर्मा, सह सचिव हंस राज, महाप्रबंधक जगन्नाथ बत्तरा, व्यवस्था प्रमुख जंग बहादुर, मैनेजर दीपक नारंग, घनशयाम दास भाटिया, कुलदीप मक्कड़, राजिंदर राजपाल, तिलक राज खुराना, रामा मदान, रमेश मिड‍्ढ़ा, विजय तनेजा, चेयरपर्सन मेघा भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments