Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक व मेयर ने किया 39.46 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

वार्ड 22 व पांच में बनेगी सड़कें, गलियां व अंडरग्राउंड नालियां विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को वार्ड 22 व पांच में लगभग 39.46 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के वार्ड 22 में शुक्रवार को विकास कार्याें का शिलान्यास करते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

वार्ड 22 व पांच में बनेगी सड़कें, गलियां व अंडरग्राउंड नालियां

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को वार्ड 22 व पांच में लगभग 39.46 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड 22 की जिमखाना क्लब कॉलोनी व गोविंदपुरा में विभिन्न गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, वार्ड पांच की कल्याण नगर कॉलोनी में विभिन्न सड़कों और अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने का विकास कार्य किया जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने निगम अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर निर्धारित समय अवधि में विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक, मेयर, पार्षद रुचि शर्मा, पार्षद भानू प्रताप व अन्य ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि वार्ड नंबर 22 में जिमखाना क्लब कॉलोनी में 19.75 लाख की लागत से गलियों का नवनिर्माण और एनपी 2 पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। वार्ड 22 के गोविंदपुरा में 10.24 लाख की लागत से पक्की गली का नवनिर्माण किया जाएगा। वार्ड नंबर 5 की कल्याण नगर कॉलोनी में 9.47 लाख की लागत से पक्की सड़क बनाने व पाइप डालने के नव निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि शहर के हर वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देना है। हर नियमित कॉलोनी में विकास कराया जाएगा।

मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जनता का सहयोग विकास की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने और सौंदर्यीकरण में भी अपना योगदान दें।

इस मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राणा, संदीप धीमान, अंकित कपिल, दिनेश जैन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×