विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बाबा खाटू श्याम धाम व सालासर धाम के लिए शुरू की दो बसें
कैथल के कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल हलके से बाबा खाटू श्याम और सालासर धाम दर्शन के लिए दो नि:शुल्क बसों की शुरुआत की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को पवित्र धामों के दर्शन का सुलभ अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को बल देगी, बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी जो आर्थिक कारणों से तीर्थ स्थलों की यात्रा नहीं कर पाते। श्रद्धालु अब टोल-फ्री नंबर 9729730055 पर दुष्यंत शर्मा से संपर्क कर बस में अपनी सीट नि:शुल्क बुक कर सकते हैं। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सदस्य सुदीप सुरजेवाला ने भी इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड, पूर्व चेयरमैन रामनिवास मितल, सोनू सेठ, सुरेन्द्र रांझा, विनोद सोनी, महेश गोगिया, दिनेश शर्मा, विजय गर्ग, सुशीला शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बलवंती सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।