ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वक्फ संसोधन बिल से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेंगे : साबरी

जन जागरण अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक
कैथल में भाजपा कार्यालय में बैठक को संबोधित करतीं जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी।   -हप्र
Advertisement

कैथल, 25 अप्रैल (हप्र)

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की, जबकि बैठक में मेराज हुसैन साबरी, सह संयोजक, वक्फ संशोधन बिल भाजपा हरियाणा, बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़ी जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना और संशोधित विधेयक की महत्ता को स्पष्ट करना था। मेराज हुसैन साबरी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों और संशोधन बिल को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मंडल स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 5 मई तक हरियाणा के विभिन्न मंडलों में संचालित किया जाएगा। हर मंडल में एक कार्यशाला आयोजित होगी, जहां प्रदेश स्तर के प्रवक्ता लोगों को संबोधित कर विधेयक की बारीकियों और लाभों की जानकारी देंगे। साबरी ने कहा कि भाजपा इस अभियान के तहत मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मुस्लिम परिवारों के बीच जाकर सीधे संवाद करेगी और इस विधेयक से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि यह कानून किस प्रकार अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर कमजोर वर्गों और महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सहायक है। मौके पर भाजपा नेता रामपाल राणा, सुरेश संधू, राज रमन दीक्षित, देवेंद्र पांचाल, महेंद्र चीमा, कमलजीत कौर, विजय भारद्वाज, प्रदीप भट्ट, डॉ. जितेंद्र ठुकराल, अरुण वर्मा, डॉ. श्रवण कौशिक, आयुष गर्ग, गोपाल सैनी, सतबीर भारद्वाज व रामानंद शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news