ब्यूटी पार्लर खुलवाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप
ब्यूटी पार्लर खुलवाने का झांसा देकर फतेहाबाद निवासी नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कीरत निवासी झोरड़नाली को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में असल भूमिका पूजा की सामने आई। जिसने नाबालिग को झांसे में लेकर 10 हजार रुपये दिलवाने की बात कही। युवक लड़की को लेने सिरसा से फतेहाबाद गए थे। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूजा पहले भी हिसार में स्पा सेंटर में काम कर चुकी है। इसके बारे में संबंधित पुलिस थाने से डिटेल मांगी गई है। आरोपी महिला 4-5 माह से सिरसा में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पूजा व मनोज कुमार दोनों देह व्यापार का धंधा कर रहे थे। इस धंधे में यह नाबालिग लड़कियों को टारगेट करते थे और उनका मिस यूज करते थे। नाबालिग की काउंसलिंग करवाई और परिजनों से जानकारी मांगी गई तो यह खुलासा हुआ। डीएसपी ने बताया कि बरनाला रोड स्थित होटल में आरोपी कीरत ने नाबालिग लड़की के साथ गलत काम किया। पुलिस द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे, तभी पता चलेगा कि होटल संचालक भी इस गतिविधि में शामिल है या नहीं। महिला थाना प्रभारी एसआई दर्शना देवी ने बताया कि 10 सितंबर को फतेहाबाद की पीड़िता की मां के समक्ष उसके बयान दर्ज किए गए, जिनमें उसने आरोपी महिला पूजा व नाथुसरी चौपटा के रहने वाले मनोज कुमार पर रेप करने के आरोप लगाए।