मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांवों में सुनीं लोगों की समस्याएं

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सेवा पखवाड़ा के दौरान गांव फर्कपुर, जोड़ियां, मंडेबरी आदि गांवों में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। इस दौरान गांवों के लोगों व सरपंचों ने अपनी...
यमुनानगर के फर्कपुर में लोगों की समस्याएं सुनते हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -हप्र
Advertisement

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सेवा पखवाड़ा के दौरान गांव फर्कपुर, जोड़ियां, मंडेबरी आदि गांवों में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। इस दौरान गांवों के लोगों व सरपंचों ने अपनी मांगें रखी। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ-साथ देश के महापुरुषों की जयंती मनाने के लिए शुरू किया गया है। इस सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविरों के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान एक पेड़ मां के नाम, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, हेल्प चेकअप, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, प्रबुद्धजनों का सम्मेलन व मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर फर्कपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्या रावत सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, सरपंच व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments