खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने लिया खेल व्यवस्थाओं का जायजा
अंबाला, 18 अप्रैल (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को खेल जगत के तहत बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अम्बाला के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा...
Advertisement
अंबाला, 18 अप्रैल (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को खेल जगत के तहत बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अम्बाला के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां पर खेल से संबंधित जो बेहतर सुविधाएं हैं, उनका प्रदेश के अन्य खेल स्टेडियमों में भी अनुसरण किया जाएगा। खेल, युवा, अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी का जायजा लेने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का डीएसओ राजबीर सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, प्रिंसीपल आईटीआई अम्बाला शहर भूपेन्द्र सांगवान, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग रितेश अग्रवाल, प्रिंसीपल मूलचंद आईटीआई अम्बाला छावनी ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सबसे पहले जिम्नास्टिक हाल, आल वैदर स्वीमिंग पूल, फुटबाल स्टेडियम का जायजा लिया। उन्होंने डीएसओ से यहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों, नर्सियाें, कोच व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
Advertisement
इस मौके पर डीएसओ राजबीर सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, प्रिंसीपल आईटीआई अम्बाला शहर भूपेन्द्र सांगवान, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग रितेश अग्रवाल, प्रिंसीपल मूलचंद आईटीआई के साथ-साथ कोच व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement