मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने एफसीआई गोदामों पर मारा छापा

चावलों की नमी व अन्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को शिकायतें सुनते राज्यमंत्री राजेश नागर व अन्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री राजेश नागर ने अमीन रोड पर स्थित एफसीआई गोदामों पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान राज्यमंत्री ने अलग-अलग गोदामों में जाकर चावलों की नमी और अन्य व्यवस्थाओं को चैक किया। इतना ही नहीं अलग-अलग स्टैग से चावलों के सैम्पल लिए गए। इन सैम्पलों को जांच के लिए नियमानुसार लैब में भेजा जाएगा। वे बृहस्पतिवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद अचानक अमीन रोड पर स्थित एफसीआई गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने एफसीआई विभाग की एक ही परिसर में बने अलग-अलग गोदामों में चावलों के स्टैग को चैक किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने एफसीआई के अधिकारियों से चावलों के स्टॉक, रख रखाव, नमी, चावलों को खराब होने से रोकने के लिए किए गए ट्रीटमेंट सहित अन्य व्यवस्थाओं की फीडबैक ली। इस चैकिंग के दौरान अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, डीएफएससी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments