गुरुग्राम के गांव सिलानी पहुंचे मंत्री महिपाल ढांडा, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
गुरुग्राम,11 जुलाई (हप्र)केबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा गांव सिलानी में जिला परिषद वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश के निवास पर पहुंचे । वहां आसपास लगभग 30-35 गांव के सरपंच गणमान्य लोग पहुंचे जिन्होंने महिपाल ढांडा का जोरदार स्वागत किया। महिपाल ढांडा के साथ जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे उनका भी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांगें व समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव धुनेला के कॉलेज बनवाएं, सांचौली के स्कूल को अपग्रेड करावाया जाये, स्कूल भवन को दो मंजिल बनाने व अन्य गांव के स्कूलों की समस्याएं भी सुनीं। मंत्री महिपाल ने कहा कि ओमप्रकाश के चेयरमैन गांव सिलानी मुझे यहां पर जो भी समस्या स्कूल संबंधी मिली है, उनकी फिजिकल रिपोर्ट मांगकर जो सही पाई जाएगी, उन सभी कार्यों को करवा दिया जाएगा ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पटौदी, समय सिंह भाटी, विक्की चेयरमैन, श्रीभगवान पार्षद, विकास, यशपाल प्रसाद, नवीन प्रसाद एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रामपाल सरपंच व अन्य ग्रामीणों के सरपंच मौजूद रहे ।