कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी ने किया शिकायतों का निपटारा
पानीपत, 23 जून (वाप्र)
सामाजिक न्याय सशक्तिकरण अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक को संबोधित किया और 10 शिकायतों की सुनवाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। यह उसकी बड़ी जिम्मेदारी है। सरकार जरूरतमंद के साथ न्याय कर रही है। किसी के साथ भी अन्याय न हो इसको लेकर बहुत एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने चेताया कि शोषण करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। हर व्यक्ति को न्याय मिलेगा। उन्होंने कष्टï निवारण समिति की इस बैठक में 3 शिकायतों का मौके पर समाधान किया व शेष अन्य 7 समस्याओं को सुनवाई करने के बाद अगली बैठक के लिए लम्बित रख लिया। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहली शिकायत राकेश बंसल द्वारा दी गई जो टीडीआई सिटी से संबंधित थी। टीडीआई निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं सड़क, सुरक्षा, सफाई, पानी की सुविधा न मिलने की बात मंत्री के समक्ष रखी व बताया कि विभाग द्वारा बिजली के कनेक्शन भी नही दिए गए। सड़कों के नाम पर गहरे गड्डे हैं। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर मंत्री ने टीडीआई के अधिकारियों पर फटकार लगाई व शिकायत को अगली बैठक के लिए लम्बित रख लिया गया। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कॉलोनी डेवलपरों के प्रतितिनिधियों को सख्त लहजे में कहा कि कॉलोनियों में सभी जरूरी मूलभूत सुविधा देनी होंगी। उन्होंने निर्देश दिए की अगली बैठक में कॉलोनियों के मालिक को आना होगा। यदि बैठक में कॉलोनी मालिक नहीं आते है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। वहीं, रणधीर सिंह निवासी नई अनाज मंडी समालखा द्वारा दी गई। यह शिकायत बैंक से संबंधित थी। इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। इसे आगामी बैठक तक लम्बित रखा गया। वहीं पवन कुमार ने अंसल सिटी पानीपत के बीपीएल फ्लैटों मेें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने फ्ïलैटों तक पहुंचने वाली स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन के अभाव के बारे में बताया। मंत्री ने विभाग को संज्ञान लेने के निर्देश दिए व इसे अगली बैठक तक इसे भी लम्बित रखा। इस पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अधिकारी बहाने बना रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते।