मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव बरटा में बच्चों की हत्या पर जताया शोक
कैथल, 21 मई (हप्र) सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बुधवार सुबह गांव बरटा पहुंच कर दो नाबालिग बच्चों की हत्या के मामले में परिजनों से मिलकर शोक जताया और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही प्रशासनिक व...
Advertisement
कैथल, 21 मई (हप्र)
सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बुधवार सुबह गांव बरटा पहुंच कर दो नाबालिग बच्चों की हत्या के मामले में परिजनों से मिलकर शोक जताया और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की। साथ ही अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिजनों को दी जाने वाली राशि भी जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी और पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
Advertisement
बेदी ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दुख जताया है।
Advertisement