गौसेवा में आगे आए मंत्री कृष्ण बेदी, नरवाना की गौशालाओं को दी लाखों की सहायता
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को नरवाना की दो प्रमुख गौशालाओं को लाखों रुपये की सहायता राशि प्रदान करने पर पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया। श्री कृष्णा गौशाला कमेटी को 19 लाख 6 हजार 100 रुपये...
Advertisement
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को नरवाना की दो प्रमुख गौशालाओं को लाखों रुपये की सहायता राशि प्रदान करने पर पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया। श्री कृष्णा गौशाला कमेटी को 19 लाख 6 हजार 100 रुपये और श्री राधेश्याम गौशाला को 5 लाख 94 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।मंत्री कृष्ण बेदी ने यह चेक अनाज मंडी के पूर्व प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सौंपे। इस अवसर पर श्री कृष्णा गौशाला के प्रधान रामकुमार, उपप्रधान रामेश्वरदास, महासचिव एडवोकेट राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष ईश्वर गर्ग, अर्जुन शर्मा एडवोकेट, जयभगवान, जियालाल गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने मंत्री बेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब नरवाना की गौशालाओं को इतनी बड़ी सरकारी सहायता मिली है। राजेश शर्मा ने कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी के दिल में गौसेवा के लिए सच्चा भाव है और वह हमेशा गायों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
Advertisement
वहीं, राधेश्याम गौशाला के प्रधान ईश्वर चन्द गोयल, डाक्टर सुदर्शन सिंगला, राजेन्द्रपाल गुप्ता, प्रयागराज, जयप्रकाश जैन, हंसराज समैन, पवन कुमार मितल, रमेश गर्ग, बिन्नू बंसल ने भी मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने गायों की सेवा के लिए गौ-संवर्धन एवं संरक्षण आयोग की स्थापना और खुराक भत्ता बढ़ाकर इसे प्रति गाय 750 तथा प्रति बैल 600 रुपये कर एक सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
Advertisement