ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंत्री गौरव गौतम ने एचएसवीपी के ईओ को लगाई फटकार

Minister Gaurav Gautam reprimanded the EO of HSVP
सोनीपत में मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में मामलों की सुनवाई करते मंत्री गौरव गौतम। साथ हैं विधायक निखिल मदान व विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 22 अप्रैल (हप्र) : जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा खेल अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून राज्य मंत्री खेल मंत्री गौरव गौतम ने रंगोली बिल्डर के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर एसआईटी गठित कर गहनता से जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वादी इस मामले में हरेरा में भी शिकायत करें और जब तक वहां से कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक इस शिकायत को लंबित रखा जाएगा।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में किया शिकायतों का निपटारा

लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में खेल मंत्री ने एचएसवीपी के ईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि कई मामलों में उनके पास शिकायत आई है। इसलिए उनकी सुनवाई कर जल्द समस्या का समाधान करें। अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। राजदुलारी पत्नी स्व. जसवंत की शिकायत जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने के मामले में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया जिसमें सोनीपत के एसडीएम व एसीपी संयुक्त रूप से जॉच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे।

Advertisement

रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गलियों से कब्जे हटवाने के मामले आए जिन पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए। मंत्री ने कहा कि अधिकारी समस्याओं का समाधान करते हुए पीडि़तों को समय रहते न्याय दिलाने का कार्य करें।

कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ये रहे मौजूद

इस मौके पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन, डीसी डॉ. मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक देवेंद्र कादियान और विधायक निखिल मदान ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

बालाजी की महिमा अतुलनीय और अनुकरणीय : निखिल मदान

पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति में 66 सदस्य मनोनीत, 5 जजपा के

Haryana News : जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक… वक्फ संशोधन बिल दबाने की उठी मांग

 

Advertisement
Tags :
कानून राज्य मंत्री खेल मंत्री गौरव गौतमगन्नौर विधायक देवेंद्र कादियानजिला कष्ट निवारण समितिजिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहियाडीसी डॉ. मनोज कुमारनगर निगम आयुक्त हर्षित कुमारपुलिस आयुक्त नाजनीन भसीनमंत्री गौरव गौतमविधायक निखिल मदान

Related News